नूरपुर 11महीने के काम के किए आंकड़े पेश 115 केस नारकोटिक्स के,3.882 किलो ग्राम हेरोइन पकड़ी:डीजीपी संजय कुंडू
डीजीपी संजय कुंडू मिडिया से हुए रूबरू,11महीने पहले बना नूरपुर पुलिस जिला रहा उपलब्धियों भरा
11महीने के काम के किए आंकड़े पेश 115 केस नारकोटिक्स के,3.882 किलो ग्राम हेरोइन पकड़ी
ड्रग्स के मामले में 1 करोड 21 लाख 12 हजार 420 रुपये पकड़े
डीजीपी संजय कुंडू मिडिया से रूबरू हुए!पत्रकारों से बातचीत करतें हुए उन्होने ज़ब से पुलिस जिला नूरपुर बना हैं की उपलब्धियों को बताया!
हिमाचल प्रदेश डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि नूरपूर पुलिस जिला 26 अगस्त 2022 को बना था! करीब 11 महीने हो गए हैं! बीच में मे कई बार यहां आया हूं!धीरे धीरे हमने इसको सुचारु ढंग से चलाया! आज यहां सौ के करीब पुलिस कर्मचारी हैं! अभी पूरी तरह से सुचारु तो नहीं हुआ है, लेकिन जब से यह बना है 11 महीनों में इसने काफी अच्छा काम किया है! जो मैं आंकड़े प्रस्तुत करूंगा आपको लगेगा कि यह सही निर्णय था!जैसे कि इन्होंने 115 केस नारकोटिक्स के किए और 3.882 किलो ग्राम हेरोइन पकड़ा! जोकि जब यह कांगड़ा के अन्तर्गत था तो 82 केस हुए थे और 454 ग्राम पकड़ा था! क़रीब दस गुना ज्यादा हेरोइन पकड़ी है और ड्रग्स के मामले में 1 करोड 21 लाख 12 हजार 420 रुपये इन्होंने पकड़े और सीजर किया करीब 1 करोड 21 लाख का! जबकि यह कांगड़ा के अन्तर्गत था तो सीजर था 4 करोड़ 57 लाख रुपए! जब हमने सरकार को आग्रह किया कि नूरपूर को पुलिस जिला बनाए तो उसके दो तीन कारण थे! एक तो सीमावर्ती जिला है, पंजाब के साथ लगता है! पहले भी टेररिस्ट बरादात हुई है! टेररिस्ट इसके माध्यम से हिमाचल में ना घुसे दूसरा कि हेरोइन चिट्टा इस रास्ते से आ रहा था! धीरे-धीरे हमारे युवा पीढ़ी को खराब कर रहा था! तीसरा था कि यहां बड़ी अवैध तरीके से माइनिंग होती थी! क्योंकि यहां खड्ड , नदियां हैं! माइनिंग जबसे जिला बना है 797 चालान किए हैं! जिसमें 94 लाख 26 हजार करीब 1 करोड़ रुपए का जुर्माना किया है!इसी समय में पिछले साल 426 चालान थे, 17 लाख का जुर्माना था!ड्रग्स का मामला पैसे से संबंधित है! लोग स्मगलिंग इसलिए करतें हैं पैसा बनाने के लिए!इन्होंने पांच एनडीपीएस केस स्पैशल जांच की और 9.87 करोड़ रुपये के केस बनाए और भारत सरकार के वित्त मंत्रालय को भेजें है! मुझे बहुत ख़ुशी है कि उसमें से करीब 10 करोड़ के केस भेजे थे! उसमें 3 करोड़ रुपए के केसों की कन्फर्मेशन हो गई है वो पक्के सीज हो गए हैं!
कोई टिप्पणी नहीं