117 स्कूलों को डिनोटिफाइ इन स्कूलों में बच्चों की संख्या नहीं थी - Smachar

Header Ads

Breaking News

117 स्कूलों को डिनोटिफाइ इन स्कूलों में बच्चों की संख्या नहीं थी

 117 स्कूलों को डिनोटिफाइ इन स्कूलों में बच्चों की संख्या नहीं थी




सरकार ने कहा था कि ऐसे जगह के स्कूल खोल दिए हैं जहां पर ना तो विद्यार्थी हैं और चपरासी के भरोसे स्कूल चल रहा है. ऐसे स्कूलों को डिनोटिफाई करने का सरकार ने निर्णय लिया और जिसके चलते इन मिडिल स्कूलों को डिनोटिफाइ किया चंबा, कांगड़ा एक, किन्नौर में दो,शिमला में 21. सिरमौर में 6 स्कूल, मंडी में 6 मिडिल स्कूल तो वहीं प्राइमरी स्कूलों को डिनोटिफाई किया गया है जो कि इस प्रकार हैं कांगड़ा में 12,किन्नौर में 7 ,मंडी में 15,लाहौल स्पीति 6, बिलासपुर   3, शिमला 21 ,ऊना 1,किन्नौर 7 , सोलन 1

आपको बता दें कि सरकार का कहना है कि जहां पर बच्चों की संख्या नहीं थी, लेकिन स्कूल खुला हुआ था इसलिए इन 117 स्कूलों को डिनोटिफाइ किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं