24 एवं 25 जुलाई 2023 को राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष के तथा बीसीए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम रखा गया। - Smachar

Header Ads

Breaking News

24 एवं 25 जुलाई 2023 को राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष के तथा बीसीए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम रखा गया।

  24 एवं 25 जुलाई 2023 को राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष के तथा बीसीए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम रखा गया।

 पालमपुर : केवल कृष्ण /    इसका उद्देश्य महाविद्यालय में आए


नवीन छात्रों को महाविद्यालय की विविध गतिविधियों से अवगत करवाना था। इस उपलक्ष पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर प्रवीर धीमान ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय की गतिविधियों तथा पाठ्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करवाया। ओरियंटेशन में प्रथम वर्ष के सभी छात्र विद्यमान रहे जिसमें उनको लिखित परीक्षा तथा आंतरिक मूल्यांकन से भी करवाया गया। इसके अतिरिक्त सब्जेक्ट कंबीनेशन का भी उनको ज्ञान दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के के शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें पूरी मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यार्थियों को महाविद्यालय में होने वाली मध्यांतर परीक्षा तथा क्रीड़ा प्रतियोगिताओं से भी अवगत करवाया गया। महाविद्यालय के छात्रों को केंद्र तथा राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली छात्रवृत्तियों का भी ज्ञान प्रदान किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर केवल कुमार शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर अजय कुमार , प्रोफेसर प्रवीर धीमान, प्रोफेसर अनुरागिनी, डॉ पुष्पा यादव, प्रोफेसर नेहा चौधरी, डॉ मनुप्रिया, डॉ राजेश कुमार, प्रो आशीष तथा प्रो नेहा भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं