फतेहपुर की 3 पंचायतो के लोगों ने नायब तहसीलदार के माध्यम से CM को ज्ञापन भेज 14 अगस्त से पूर्ब मांगी बस सुबिधा - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर की 3 पंचायतो के लोगों ने नायब तहसीलदार के माध्यम से CM को ज्ञापन भेज 14 अगस्त से पूर्ब मांगी बस सुबिधा

 फतेहपुर की 3 पंचायतो के लोगों ने नायब तहसीलदार के माध्यम से CM को ज्ञापन भेज 14 अगस्त से पूर्ब मांगी बस सुबिधा 

फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /


तहसील फतेहपुर के तहत पड़ती 3 पंचायतो के दर्जनों लोगों ने मंगलबार को समाजसेबी रमेश दत्त कालिया के नेतृत्व में नायब तहसीलदार फतेहपुर के माध्यम से सीएम हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन भेज 14 अगस्त से पूर्ब उनके गाबों के मार्ग पर बस सुबिधा उपलब्ध करबाने की मांग की है ।

ज्ञापन देने फतेहपुर पहुंचे पँचायत प्रधान नगाल रछपाल चौहान ,उपप्रधान अशोक कुमार ,हरियारा निबासी महिला उर्मिला देबी ,कॉलेज छात्रा विशाखा कटोच सहित अन्य ने बताया भटोली -मल्हन्ता मार्ग पर हिमाचल पथ परिबहन निगम की दो बसे चलती हैं लेकिन उक्त मार्ग पर कोई भी गाँब नही पड़ता है ।

कहा अगर यही दोनों बसों का रूट भटोली से मल्हन्ता बाया खोड़ ,पारन ,हरियारा ,नगाल कर दिया जाए तो 3 पंचायतो के करीब दस गांबो के हजारों लोगों को सुबिधा मिलेगी ।

बताया ऐसा नही है कि उनके गांबो के बीच से गुजरने बाला मार्ग बस योग्य नही है बल्कि उक्त मार्ग पर निजी स्कूलों की बसों प्रतिदिन आबागमन करती हैं ।

उंन्होने बताया उक्त मार्ग पर बस सुबिधा न होने की बजह से स्कूल ब कॉलेज जाने बाले छात्रों को भी कम से कम 3 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बस पकड़नी पड़ती है ।

बताया सबसे ज्यादा समस्या तो छात्राओं को होती है जिन्हें जंगली रास्तो से डरते हुए गुजरना पड़ता है ।

उंन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री स्थानीय बिधायक ब स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि उक्त मार्ग पर बस सुबिधा दी जाए ।

वहीं क्षेत्र के समाजसेबी रमेश दत्त कालिया ने सरकार को दो टूक चेताबनी दी है कि 14 अगस्त से पूर्ब उक्त गाबों से जुड़े मार्ग पर बस सुबिधा शुरू नही की तो 15 अगस्त को क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों को साथ लेकर एसडीएम कार्यलय फतेहपुर का घेराब किया जाएगा । 

इस मौके पर पूर्ब प्रधान मोहन सिंह ,पूर्ब प्रधान सरूप सिंह ,अमर सिंह ,भबानी सिंह ,प्रीतम सिंह ,महिला मंडल की तरफ से उर्मिला देबी ,रेशमा देबी ,रजनी देबी ,शशि बाला ,बिमला देबी ,मीना देबी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं