सरेआम गोली मारने की हत्या को लेकर किया पुलिस ने बड़ा खुलासा - Smachar

Header Ads

Breaking News

सरेआम गोली मारने की हत्या को लेकर किया पुलिस ने बड़ा खुलासा

सरेआम गोली मारने की हत्या को लेकर किया पुलिस ने बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित कस्बा हस्तिनापुर में गत दिवस सरेआम दो लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा 


पुलिस के मुताबिक रविवार की दोपहर हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव पाली निवासी अरविंद (22) ई-रिक्शा में बैठकर जा रहा था. तभी करीब चार लोग दो बाइक पर सवार होकर आए ई-रिक्शा पर अरविंद को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें अरविंद व ई-रिक्शा चालक सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. सोमवार एसएसपी ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।

करीब दो साल पहले पाली गांव निवासी अरविंद ने गांव की ही एक विधवा महिला से कोर्ट मैरिज कर ली थी. साथ ही उसे लेकर फरार हो गया था. लेकिन अब काफी दिनों से गांव में ही उसके साथ रह रहा था. महिला के बेटे व चचेरे भाइयों को ये बात लगातार खटक रही थी. अरविंद को मौत के घाट उतारने के लिए सभी भाई लामबंद थे. मौका मिलते ही घटना को अंजाम दे डाला. मृतक के भाई सरजीत ने महिला के बेटे दीपांशु पुत्र महकेश, जेठ संजय, जेठ के बेटे रितिक व प्रिंस, जेठ विनोद के बेटे हिमांशु गांव के इंदर समेत दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक गीता की शादी 2002 में थाना क्षेत्र के गांव पाली निवासी महकेश के साथ हुई थी. इस बीच गीता व महकेश के दो बच्चे भी हुए. अचानक 2020 में महकेश की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. इसके बाद गीता ने अपने से आधी उम्र के गांव के ही अरविंद से कोर्ट मैरिज कर ली थी। साथ ही घर वालों को चकमा देकर फरार हो गई थी। घरवालों का आरोप था कि गीता व अरविंद ने ही शराब में जहर देकर महकेश को मारा है. तभी से प्रतिशोध की ज्वाला महकेश के घरवालों के जहन में धधक रही थी।

जानकारी के मुताबिक करीब 7 माह पहले गीता को बच्चा हुआ था. तब से महिला के बच्चों व परिवार के अन्य लोगों को अपनी बेइज्जती लग रही थी. इसी रंजिश में रविवार को गीता के बेटे दीपांशु, जेठ संजय, जेठ के बेटे रितिक व प्रिंस, जेठ विनोद का बेटे हिमांशु गांव के इंदर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे डाला. हालांकि पुलिस अभी मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं