सुलयाली के प्राचीन प्रसिद्ध डिब्केशवर महादेव मन्दिर में लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना करने आना हुए शुरू - Smachar

Header Ads

Breaking News

सुलयाली के प्राचीन प्रसिद्ध डिब्केशवर महादेव मन्दिर में लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना करने आना हुए शुरू

सुलयाली के प्राचीन प्रसिद्ध डिब्केशवर महादेव मन्दिर में लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना करने आना हुए शुरू 

डिब्केशवर महादेव शिव मन्दिर हजारों साल पुराना मंदिर,यहां पर स्वयं शम्भू शिवलिंग पिण्डीया॑ है विराजमान 


नूरपुर : भूषण शर्मा / नूरपूर की पंचायत सुलयाली के प्राचीन प्रसिद्ध डिब्केशवर महादेव मन्दिर में लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना करने आना शुरू हुए हैं! डिब्केशवर महादेव शिव मन्दिर हजारों साल पुराना मंदिर है और यहां पर स्वयं शम्भू शिवलिंग पिण्डीया॑ विराजमान हैं! जो भारत वर्ष में कुछ ही शिव मन्दिर में है! इस मन्दिर को डिब्कू शिव मन्दिर भी कहा जाता है! यहां पर एक स्नान स्थल भी है यहां डूब्की लगाकर लोग एक तीर्थ स्थान पर स्नान के बराबर मानते हैं । यहां पर देसी महीना शुरू होते ही जो कि इस बार 16 जुलाई को शुरू होगा उसके बाद हर साल सावन के महीने यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करके अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं ।

श्रद्धालु पुष्प शर्मा ने कहा कि सावन का महीना शुरू हो गया है! इस सावन के महीने पर आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं! सावन का महीना जो होता है वह शिव का महीना होता है और श्रीकृष्ण का भी महीना होता है! सावन का महीना मन महावन का महीना होता है! इस समय जो प्राकृतिक जो होती है वो अपने नवजोबन पर होती है!नदी नाले उफान पर होते हैं! खास कर यह महीना भगवान शिव और श्रीकृष्ण का होता है । भगवान शिव श्रीकृष्ण के प्रिय है ।  

मन्दिर पुजारी दिनेश गिरि ने बताया कि जो डिब्केशवर महादेव हैं यहां एक महात्मा ने जल समाधि लगाई थी! तबसे इसका नाम डिब्केशवर महादेव पड़ा है! हमारा सनातनी समाज शिव को मानता है! सावन के महीने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पूजा करते हैं! भंडारे ,दान भी कर सकते हैं! शिव की बड़ी महिमा है! शिव जी का मतलब कल्याण है! लोग अपने हिसाब से कुछ भी चढ़ा देते हैं! शिव सब का कल्याण करता है! सावन का महीना शिव पूजा के लिए माना जाता है!वैसे तो हर महीने शिव के व्रत रख सकते हैं!

कोई टिप्पणी नहीं