क्षेत्र ज्वाली के तहत आने वाली ग्राम पंचायत जरोट के निवासी करतार चंद बुल्ला को हिमाचल प्रदेश मत्स्य पालन विभाग की कमेटी का गैर सरकारी सदस्य बनाया - Smachar

Header Ads

Breaking News

क्षेत्र ज्वाली के तहत आने वाली ग्राम पंचायत जरोट के निवासी करतार चंद बुल्ला को हिमाचल प्रदेश मत्स्य पालन विभाग की कमेटी का गैर सरकारी सदस्य बनाया

क्षेत्र ज्वाली के तहत आने वाली ग्राम पंचायत जरोट के निवासी करतार चंद बुल्ला को हिमाचल प्रदेश मत्स्य पालन विभाग की कमेटी का गैर सरकारी सदस्य 


 विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के तहत आने वाली ग्राम पंचायत जरोट के निवासी करतार चंद बुल्ला को हिमाचल प्रदेश मत्स्य पालन विभाग की कमेटी का गैर सरकारी सदस्य बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

 गौरतलब है कि कि हाल ही में राज्य सरकार ने मत्स्य पालन कमेटी का गठन किया गया है प्रदेश स्तरीय इस कमेटी में 6 सरकारी व 6 गैर सरकारी सदस्यों को शामिल किया गया है जिसमें जिला कांगड़ा के पौंग झील के साथ लगती ग्राम पंचायत जरोट के करतार चंद बुल्ला को सदस्य मनोनीत करने से क्षेत्र को पहली बार इतना बड़ा मान सम्मान मिलने पर करतार चंद बुल्ला, ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान सोमराज मैहरा व चौधरी चरण सिंह, रमन कुमार, अक्षय मैहरा आदि बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु, कृषि मंत्री प्रो चंद्र कुमार पूर्व सीपीएस नीरज भारती का धन्यवाद किया है। कमेटी के नव मनोनीत सदस्य करतार चंद बुल्ला ने बताया कि पौंग झील में अधिक से अधिक मछली पालन व संरक्षण हेतु मत्स्य पालन विभाग मिल कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मछुआरों की समस्याओं को दूर करने के लिए वे सदैव प्रयासरत रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं