पंचायत सुलयाली में केन्द्र सरकार की मनरेगा स्कीम के तहत फलदार पौधों का पौधारोपण किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

पंचायत सुलयाली में केन्द्र सरकार की मनरेगा स्कीम के तहत फलदार पौधों का पौधारोपण किया

पंचायत सुलयाली में केन्द्र सरकार की मनरेगा स्कीम के तहत फलदार पौधों का पौधारोपण किया 

स्कीम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर में बढ़ौतरी करना 


नूरपूर ब्लाक की पंचायत सुलयाली के वार्ड बारडी में केन्द्र सरकार की मनरेगा स्कीम के तहत फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया ।इस अवसर पर नूरपूर विकास खंड अधिकारी सुषमा देवी ने पहला पौधा लगा कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की । इस मौके पर पंचायत प्रधान ,उप प्रधान ,पंचायत सदस्य भी शमिल रहे । इस स्कीम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा देना है!  

नूरपूर विकास खंड अधिकारी सुषमा धीमान ने कहा कि आज पौधारोपण किया जा रहा है! जैसा कि मनरेगा केन्द्र सरकार के माध्यम से गांवों के लोगों को रोजगार देने के लिए स्कीम चलाईं हुई है!इस स्कीम के दो फायदे हैं, एक तो गांव में रोजगार मिलेगा और दूसरा यह स्थाई रुप से होगा ।इस पंचायत ने यह एक बेहतरीन कदम उठाया है! गांवों में जिन लोगों ने बंदरों और आवारा पशुओं की वजह से खेती छोड़ दी या जमीन बंजर है उन सब के लिए यह बहुत बढ़िया रहेगा और रोजगार का साधन बनेगा!

पंचायत प्रधान सुनील कुमार लब्लू ने कहा कि आज हमारी पंचायत में बीडीओ नूरपूर की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया हैं!इसमें आज सबसे पहला पौधा वीडीओ से लगवाया गया ।इस पौधारोपण से जिन लोगों ने बंदरों और आवारा जानवरों की वजह से खेती-बाड़ी करना छोड़ दी है उन्हें इस नींबू प्रजाति के पौधों से उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो जाएगी और उन्हें एक रोजगार भी मिल जाऐगा ।



कोई टिप्पणी नहीं