जिला में क्षतिग्रस्त हुई अधिकतर व्यवस्थाएं पुनः सुचारू- अपूर्व देवगन - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला में क्षतिग्रस्त हुई अधिकतर व्यवस्थाएं पुनः सुचारू- अपूर्व देवगन

 जिला में क्षतिग्रस्त हुई अधिकतर व्यवस्थाएं पुनः सुचारू- अपूर्व देवगन



आपदा की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 पर करें संपर्क

चंबा, 18 जुलाई
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि गत दिनों में भारी बारिश के कारण जिला  में क्षतिग्रस्त हुई अधिकतर सड़कें, पेयजल और विद्युत आपूर्ति व्यवस्थाओं को पुनः सुचारू कर दिया गया है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पुनः बहाली के लिए तत्परता के साथ कार्य करने की सराहना भी की।
उपायुक्त ने बताया कि दोपहर 4 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला में 170 सड़क मार्गों पर यातायात सुचारू है । शेष अवरुद्ध 14 विभिन्न सड़क मार्गों को बहाल करने का कार्य प्रगति पर है ।
उन्होंने बताया कि चंबा से पांगी मार्ग भी हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है।
विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तत्परता से साथ कार्य कर रहे हैं । अभी तक 552 विद्युत ट्रांसफार्मरों को कार्यशील कर दिया गया है। जल्द  112 शेष बचे विद्युत ट्रांसफार्मरों को कार्यशील  करने का प्रयास जारी है ।
उपायुक्त ने खराब मौसम के चलते हुए जिला वासियों से आह्वान किया है कि वे नदी- नालों के किनारे ना जाएं, अनावश्यक यात्रा करने से बचने, सुरक्षित स्थानों में रहने तथा किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं। उन्होंने किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नम्बर 1077 अथवा दूरभाष नम्बर 01899-226950, 98166-98166 पर सूचित करने का भी आग्रह किया है

कोई टिप्पणी नहीं