गुज्जरों को निकालने के लिए प्रशासन की मदद लेंगे पँचायत सुनेट के बार्ड नम्बर दो के लोग - Smachar

Header Ads

Breaking News

गुज्जरों को निकालने के लिए प्रशासन की मदद लेंगे पँचायत सुनेट के बार्ड नम्बर दो के लोग

गुज्जरों को निकालने के लिए प्रशासन की मदद लेंगे पँचायत सुनेट के बार्ड नम्बर दो के लोग ,पल्ली में बैठक कर लिया निर्णय 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर 

आपको बता दें विकास खँड फतेहपुर की पँचायत सुनेट के वार्ड नम्बर दो में पिछले कुछ दिनों से गुज्जर समुदाय के लोग अपने पशुओं को लेकर ठहरे हुए हैं ।

जिन्हें जहां से निकालने के लिए अब वहां के लोग प्रशासन की मदद लेंगे ।इसका फैसला स्थानीय लोगों ने बुधवार को पल्ली के तालाब पर बैठक करने उपरांत लिया ।

इस पर जानकारी देते हुए पल्ली निवासी एमआर शर्मा ने बताया उक्त क्षेत्र पौंग बांध से सटा हुआ है जहां पर गुज्जर समुदाय के लोग अपने पशुओं को लेकर अवैध तरीके से ठहर रहे हैं । जिस कारण क्षेत्र के लोगों मे दहशत का माहौल बना रहता है।

बताया यह गुज्जर लोग पंजाब ब जम्मू क्षेत्र से सबंन्धित होते हैं ।

जिनके पास हथियार भी होते हैं जिस कारण क्षेत्र में शांति भंग होने का भी खतरा बना रहता है ।

वहीं गुज्जरों की समस्या से निजात दिलबाने के लिए कुछ दिन पूर्ब डीएसपी ज्बाली ब डीसी कांगड़ा से भी निबेदन किया गया लेकिन अभी तक कोई भी राहत नसीब नही हुई है ।

वताया अब फिर प्रशासन से लिखित निबेदन किया जाएगा ।

वहीं पँचायत सुनेट प्रधान अंकुश धीमान ने बताया कि पँचायत भी प्रस्ताब डाल कर गुज्जरों को पँचायत क्षेत्र से बाहर करने की प्रशासन से अपील करेगी ।

इस मौके बार्ड सदस्य देबराज ,रघुबीर पठानिया ,प्रबीन शर्मा ,अशोक शर्मा ,जरनैल सिंह ,पिंकू शर्मा ,सुरेश कुमार ,मुकेश कुमार ,अशोक कुमार ,सुखदेब सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं