हरसर पंचायत में मनरेगा के लगे हुए काम पर ग्राम सेवक द्वारा मिस्टौल ले जाने पर मनरेगा के महिला कर्मचारियों में रोष
हरसर पंचायत में मनरेगा के लगे हुए काम पर ग्राम सेवक द्वारा मिस्टौल ले जाने पर मनरेगा के महिला कर्मचारियों में रोष
नगरोटा सूरियां विकासखंड के अंतर्गत हरसर ग्राम पंचायत इन दिनों बहुत सुर्खियों में है आपको बता दें कि लंबे समय से पंचायत में खींचातानी चली हुई है जिसके कारण मनरेगा कार्य ठप्प पड़े हुए हैं तो वहीं वार्ड नंबर 7 में मनरेगा का कार्य चला हुआ था जिसमें मनरेगा के 18 महिला कर्मचारी लगे हुए थे। मनरेगा महिला कर्मचारियों ज्ञान देई, संध्या देवी,नीना देवी,शुक्ला देवी,सरोज कुमारी,बीना देवी,सुनीता कुमारी,आशा देवी,सुमना देवी,केश्व देई,सोनियां,मीना कुमारी,रजनी,वीना देवी,गीता देवी,संजना,पिंक्की देवी,पूजा देवी,ललिता देवी,राधा देवी,रानी देवी इत्यादि ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि हम सुबह से काम पर लगे थे और 9:00 बजे ऑनलाइन हाजिरी भी लगाई है परंतु कुछ समय उपरांत ग्राम सेवक संजीव द्वारा कहा गया कि मिस्टौल वापिस कर दो क्योंकि यह काम नहीं होगा और आपको दिहाड़ी नहीं मिलेगी मनरेगा कर्मचारियों ज्ञान देई, संध्या देवी,नीना देवी,शुक्ला देवी,सरोज कुमारी इत्यादि का कहना है कि हम गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और यह मनरेगा केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई गई है परंतु हमारी हर सर पंचायत में तकरीबन 6 महीने से दिनों मनरेगा के कार्य बंद पड़े हैं जिस कारण से हमारा गुजर-बसर करना बहुत ही मुश्किल हो गया है। तो बैखिक तौर पर एक महिला कर्मचारी ने कहा कि " साड़ा पिंड बड़ा बुरा पिंड ऐ, इक तां कम ई नी ओंदे, जे प्रधानणी कम लोंदी तां तिसियो बंद कराइदें, असां वोट दित्ते तांइ बणे न, कनै दो बंदे ऐसे न कि कम ई नी ओणा दिंदे, साड़े तांइ सारे खरे ने, पर कम तां ओणां दिया तिआड़ी लगगी तां कुथी करेदा खर्चा चलगा,
तो वहीं जब इस बारे में ग्राम सेवक संजीव द्वारा मिस्टौल वापिस ले जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मिस्टौल पंचायत की तरफ से इशू नहीं किया गया है इसलिए मिस्टौल पहले इशू होगा उसके बाद काम लगेगा।
तो वहीं दूसरी तरफ पंचायत सैक्टरी विजय कुमार का कहना है कि सात नंबर वार्ड का मिस्टौल पिछले कल प्रधान ममता देवी के नाम से इशू हो चुका है ।
हरसर प्रधान ममता देवी का कहना है कि पंचायत में दो ऐसे सदस्य हैं जो किसी का काम नहीं होने देते और अगर काम लगा हो तो उसे रुकवाने का प्रयास करते रहते हैं मेरी उन लोगों से विनम्र प्रार्थना है कि कृपया पंचायत का काम ना रोके ।
बीडीओ श्याम सिंह ने कहा कि पंचायत के ही एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि वार्ड सात में मनरेगा कार्य मे धांधली हुई है। एक दिन के लिए कार्य होल्ड किया है। शुक्रवार को एससीबीपीओ व पँचायत निरीक्षक पँचायत में जांच करेंगे और जांच के बाद ही मनरेगा कार्य शुरू किया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं