बिधायक भबानी सिंह पठानिया पहुंचे भाटियाँ ,
बिधायक भबानी सिंह पठानिया पहुंचे भाटियाँ ,
सुनी समस्याएं
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
फतेहपुर बिधायक भबानी सिंह पठानिया आज अपने जनसम्पर्क अभियान दौरान पँचायत भाटियाँ के खेल मैदान भाटियाँ पहुंचे ।
जहां पर उनका महादेब यूथ क्लब ब स्थानीय लोगों द्बारा हार पहनाकर स्वागत किया गया ।
इस दौरान अपने संबोधन में बिधायक ने कहा बिधानसभा चुनाब जीतने उपरांत भाटियाँ का उनका यह पहला दौरा है ।
इसलिए बो आज भाटियाँ के लोगों का आभार जताने पहुंचे हैं । जिन्होंने बिधानसभा चुनाब में भारी बहुमत से बढ़त दिलबाई है । बताया अपने जनसम्पर्क अभियान दौरान पिछले 6 माह के कार्यकाल में फतेहपुर के लिए लाई गई भिन्न -भिन्न योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाई जा रही है तो वहीं पँचायत स्तर की समस्यायों से रूबरू होते हुए उन्हें आगामी 6 माह के भीतर हल करबाने का प्रयास किया जा रहा है ।
बताया अब तक के जनसम्पर्क अभियान दौरान ज्यादातर समस्या पानी की सांमने आई है ।
बताया बो भी डिस्ट्रीब्यूशन की बजह से पैदा हुई सांमने आई है जिस पर कार्य किया जाएगा ।
बताया क्षेत्र के सभी लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलें इसके लिए बो निरंतर प्रयासरत हैं ।
इस मौके पर पँचायत प्रधान सतीश कुमार ,सुनहारा पँचायत प्रधान जगरुप सिंह ,पूर्ब उपप्रधान प्रकाश चन्द ,बरिष्ठ कार्यकर्ता देसराज ,बरिष्ठ कांग्रेसी रत्न सिंह ,गगन सिंह ,सुशील सिंह ,शक्ति सिंह ,केबल सिंह ,मोहिंदर सिंह ,जोगिंदर सिंह ,राय सिंह ,हरनाम सिंह ,प्रकाश सिंह , सहित अन्य उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं