इन राशियों के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ पर वाणी पर रखें नियन्त्रण, देखें आज का पंचांग - Smachar

Header Ads

Breaking News

इन राशियों के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ पर वाणी पर रखें नियन्त्रण, देखें आज का पंचांग

इन राशियों के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ पर वाणी पर रखें नियन्त्रण, देखें आज का पंचांग 



मेष राशि 


आपके सम्मान को ठेस पहुंचेगी. भोजन या सोने की क्रिया में अनियमितता रहेगी. पानी वाली जगहों पर जाना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. यह समय विद्यार्थियों के लिए फलदायक है. मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए धार्मिक काम में मन लगाएं. संपत्ति के विषय में अधिक चिंता न करें.


वृष राशि


आपकी चिंताएं कम होंगी. इस कारण स्फूर्ति और उत्साह बना रहेगा. आज अधिक कल्पनाशील बनेंगे. अपनी कला और सृजनशक्ति को लोगों तक लाने के लिए समय अनुकूल है. पारिवारिक सदस्यों पर आपका ध्यान अधिक रहेगा. मित्रों के साथ घूमने- फिरने जा सकते हैं. आपकी आर्थिक योजनाएं पूरी होगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे. आज आपको भाग्य का साथ मिलेगा


मिथुन राशि


आज आपको काम में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी, परंतु इसमें विलंब हो सकता है. प्रयास जारी रखें. आपकी आर्थिक योजनाओं में थोड़े विघ्न आएंगे लेकिन बाद में सारे काम आसानी से बन जाएंगे. ऑफिस में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा. परिवार में आनंद का वातावरण बना रहेगा.


कर्क राशि


आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. आपका आज का दिन मित्रों और स्नेहियों के साथ मौज-मस्ती में गुजरेगा. आप अत्यधिक इमोशनल रहेंगे. वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी और जीवनसाथी के साथ अच्छा समय गुजरेगा. आप प्रवास पर जा सकते हैं. वित्तीय लाभ होने के भी योग है.


सिंह राशि


किसी बात की चिंता आपको लगी रहेगी. इसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. स्वभाव में गुस्से के कारण किसी से विवाद हो सकता है. कानूनी मामलों में सावधान रहना पड़ेगा. अत्यधिक भावनाशील बनकर जल्दबाज़ी में आप कोई अनावश्यक कदम ना उठाएं. इसका ध्यान रखना पड़ेगा. वाणी और व्यवहार में संयम रखें.


कन्या राशि


आपकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहने से आपको लाभ होगा. व्यापार और नौकरी करने वाले लोगों को आर्थिक लाभ हो सकेगा. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे इसलिए आपकी पदोन्नति हो सकती है. विवाहोत्सुक लोगों के लिए समय अनुकूल है. मित्रों से लाभ होने होगा. किसी रमणीय स्थान पर घूमने जा सकेंगे. आप वैवाहिक जीवन का संपूर्ण आनंद प्राप्त कर सकेंगे.


तुला राशि


आज भाग्य आपके साथ होने से आपके सभी काम सरलतापूर्वक पूरे होंगे. आपका मान सम्मान बढ़ेगा. अधिकारियों की तरफ से प्रोत्साहन मिलने में आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. व्यापारी अपने मुनाफे में वृद्धि कर सकेंगे. आपका वैवाहिक जीवन आनंद से भरपूर रहेगा. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको अच्छा दांपत्य सुख प्राप्त होगा.


वृश्चिक राशि


आज शारीरिक थकान और आलस्य महसूस होगी, इस कारण काम करने में उत्साह नहीं होगा. आपके काम में उच्च अधिकारियों का व्यवहार नकारात्मक रहने से आप निराशा अनुभव करेंगे. आपके विरोधी आपको बहुत अधिक परेशान कर सकते हैं. आपके व्यवसाय में कोई समस्याएं खड़ी होने की आशंका बनी रहेगी


धनु राशि


कुछ खराब प्रसंग, बीमारी या उग्र स्वभाव के कारण आप मानसिक अस्वस्थता अनुभव करेंगे. आपको क्रोध पर नियंत्रण में रखने की सलाह दी जाती हैं. अवैध प्रवृत्ति तथा नए संबंध के कारण आपकी परेशानी बढ़ सकती है. आज कहीं अनावश्यक जगह खर्च हो सकता है. आपका किसी के साथ विवाद हो सकता है.


मकर राशि


आज आप दैनिक कामों को किनारे रखकर मनोरंजन तथा लोगों से मिलने- जुलने में समय व्यतीत करेंगे. आप मनोनुकूल भोजन और प्रवास से खुशी महसूस करेंगे. आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है. व्यापार में प्रगति कर सकेंगे. भागीदारी से भी लाभ होगा. आय के विविध स्रोतों से आर्थिक प्रवाह आपकी तरफ प्रवाहित होता रहेगा. समाज में आपकी ख्याति बढ़ेगी. काम में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.


कुंभ राशि


आज आप अपने काम में सफलता प्राप्त करेंगे. लोग आपके काम की सराहना करेंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ आपके संबंध अधिक मजबूत बनेंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से ताजगी का अनुभव होगा. ऑफिस में साथ में काम करने वाले लोग आपको सहयोग देंगे. आपके परिवार में खुशी का वातावरण बना रहेगा.


मीन राशि


आपकी सृजनशक्ति में वृद्धि होने के कारण आप कला और साहित्य में रुचि लेंगे. आप अत्यधिक भावनाशील बनेंगे और स्नेहीजनों के साथ सम्बंध प्रगाढ़ बनेंगे. काफी मस्ती के मूड में रहेंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. पढ़ाई में अच्छा परिणाम मिलेगा. आपको मन और वाणी को नियंत्रण में रखने की सलाह दी जाती है।

प्रविष्टे3, श्रावण
द्वितीया, शुक्ल पक्ष, अधिक श्रावण
तिथिद्वितीया28:29:56*
पक्षशुक्ल
नक्षत्रपुष्य07:56:42
योगवज्र10:23:30
करणबालव15:18:23
करणकौलव28:29:56*
वारबुधवार
माह (अमावस्यांत)अधिक श्रावण
माह (पूर्णिमांत)अधिक श्रावण
चन्द्र राशि   कर्क
सूर्य राशि   कर्क
रितुवर्षा
आयनदक्षिणायण
संवत्सरशोभकृत
संवत्सर (उत्तर)पिंगल
विक्रम संवत2080 विक्रम संवत
गुजराती संवत2079 विक्रम संवत
शक संवत1945 शक संवत

सूर्योदय05:37:13सूर्यास्त19:30:28
दिन काल13:53:14रात्री काल10:07:21
चंद्रोदय06:39:34चंद्रास्त20:55:47

सूर्योदय
लग्न  कर्क 1°56' , 91°56'
सूर्य नक्षत्रपुनर्वसुचन्द्र नक्षत्रपुष्य

कोई टिप्पणी नहीं