जिला प्रशासन ने आज तीसरे दिन भी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से दूरदराज क्षेत्र शाकटी और शेंशर में पहुंचाई खाद्य सामग्री। - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला प्रशासन ने आज तीसरे दिन भी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से दूरदराज क्षेत्र शाकटी और शेंशर में पहुंचाई खाद्य सामग्री।

 जिला प्रशासन ने आज तीसरे दिन भी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से दूरदराज क्षेत्र शाकटी और शेंशर में पहुंचाई खाद्य सामग्री।

कुल्लू 


जिला प्रशासन ने आज तीसरे दिन भी वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से जिला के दूर दराज क्षेत्र शाकटी और शेंशर में खाद्य सामग्री पहुंचाई ।

उपायुक्त आशुतोष गर्ग कहा कि आज तीसरे दिन भी वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से जिला के दूर दराज क्षेत्र शाकटी, और शेंशर में खाद्य सामग्री पहुंचाई गई। जो क्षेत्र की 8 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से वितरीत की जाएगी, ताकि क्षेत्र के लोगो को किसी भी प्रकार की कठनाई का सामना न करना पड़े।

क्षेत्र की विपरीत भगोलिक परिस्थितियों , ढलान के कारण इन क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से आवश्यक वस्तुएं पहुंचाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण था लेकिन विंग कमांडर शैलेश सिंह व उनकी टीम के कुशल प्रयासों से यह सम्भव हो पाया है। विंग कमांडर शलेश कुमार द्वारा हेलीकॉप्टर को बिपरीत भगोलिक में नीचे ले जाकर मक्की के खेतों में खाद्य सामग्री गिराई गई, ताकि गिराते समय सामग्री को कोई नुक़सान न पहुंचे।

उन्होंने कहा राशन की कुल 3600 किलोग्राम खाद्य सामग्री शाकटी व शेंशर में उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से वितरित की जाएगी

उपायुक्त ने कहा कि वायु सेना की टीम ने लगातार तीसरे दिन भारी बारिश से हुये भूस्खलन से विश्व से कट चुके गांव में खाद्य पहुंचा कर अभूतपूर्व कार्य किया है।

उल्लेखनीय हैं कि गत दिवस हेलिकॉप्टर के द्वारा शाकटी में एक चिकित्सा दल भी भेजा गया था जो क्षेत्र मे अस्वस्थ चल रहे लोगो की चिकित्सा जांच कर रहा है।

उपायुक्त गर्ग ने कहा कि जिला प्रशासन इस आपदा की घड़ी में लगातार लोगों के जीवन की रक्षा के लिए प्रयासरत है। सरकार के दिशा निर्देशों पर अमल करते हुए जिला प्रशासन जिलावासियों की हर संभव मदद कर रहा है। अब तक आपदा प्रभावितों को 5 करोड़ रुपये से आधी की फौरी राहत राशि के अलावा खाद्य सामग्री,तिरपाल, वर्तन व कम्बल वितरित किया जा चुके हैं।उन्होंने जिलावासियों से सहयोग की अपील की और किसी भी आपदा की स्थिति में 1077 नम्बर पर कॉल करने का आग्रह किया।


 

कोई टिप्पणी नहीं