जिला परिषद कैडर कर्मचारियों ने आपदा से निपटने के बाद सरकार से मांगा ,छठे वेतन आयोग का लाभ
जिला परिषद कैडर कर्मचारियों ने आपदा से निपटने के बाद सरकार से मांगा ,छठे वेतन आयोग का लाभ
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ ब्लॉक फतेहपुर अध्यक्ष सुरजीत कौंडल ने बुधबार को मीडिया के माध्यम से सरकार से अपील की है कि जैसे ही हिमाचल में कहर ढा रही आपदा से राहत मिलती है तो जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की मांग पर गौर करते हुए छठे बेतन आयोग का लाभ दिया जाए ।
बताया अन्य बिभागों के कर्मचारियों को छठे बेतन आयोग का लाभ पिछले करीब डेढ साल से मिल रहा है लेकिन जिला परिषद कैडर कर्मचारियों को अभी तक नही मिला है ।
कहा इस बक्त तो प्रदेश सरकार पर आपदा का दौर चल रहा है ।
इसलिए जैसे ही आपदा का दौर खत्म होता है तो सरकार ज़िला परिषद कैडर कर्मचारियों की मांग पर भी गौर करती हुई उन्हें राहत पहुँचाये ।
कहा आपदा के इस दौर मे जिला परिषद कैडर कर्मचारी भी मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देने की नीति पर काम कर रहे हैं ।
इस मौके पर जेई मिस्टर बॉबी ,सचिब केबल सिंह उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं