दुधालटी में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

दुधालटी में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

 दुधालटी में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

शिमला 


दुधालटी पंचायत भवन, ब्लॉक टूटू शिमला में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें विभिन्न पंचायतों से लगभग 60 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा प्रायोजित था जिसका कुशल संचालन भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद द्वारा कराया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों को उद्यम संचालन के हुनर बताना एवं महिला उद्यमियों को राज्य व केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त होने वाली सुविधाओं से अवगत करवाना था। 

जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शिमला श्री योगेश गुप्ता ने जिला उद्योग केंद्र से प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में बात करते हुए बताये की जो महिलाएं उद्यम के माध्यम से अपनी आजीविका चलाना चाहती है उनके लिए जिला उद्योग केंद्र से ट्रेनिंग एवं अन्य सहायता का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा अगर कोई उद्यमी उद्यम हेतु मशीन लेना चाहती है तो वह जिला उद्योग केंद्र से संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकती है। 

प्रशिक्षण में खंड विकास अधिकारी टूटू श्री निशांत शर्मा, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के राज्य परियोजना अधिकारी श्री संजय राणा, एन.आई. एस. बी. यू. डी के राज्य समन्वयक श्री राकेश ठाकुर, ब्लॉक प्रशिक्षण समन्वयक टूटू श्रीमती बिमला शर्मा, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से मेंटर श्री अवनीश मिश्र, ग्राम प्रधान दुधालटी श्री देवेंद्र ठाकुर और एच.पी.एस.आर.एल. एमएमई मिस प्रिया उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं