DC कांगड़ा की पहल का फतेहपुर के लोगों ने किया स्वागत - Smachar

Header Ads

Breaking News

DC कांगड़ा की पहल का फतेहपुर के लोगों ने किया स्वागत

 


DC कांगड़ा की पहल का फतेहपुर के लोगों ने किया स्वागत
,

कहा इससे सड़क दुर्घटना में घायल होने बालों को तुरन्त मिलेगा इलाज

 फतेहपुर: वलजीत ठाकुर  

जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने एक बहुत ही अच्छी पहल करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति को सम्मानित करने का निर्णय लिया है ।जिसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है ।



इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फतेहपुर के कस्बा बनाल से सबंन्धित प्रदीप शर्मा ,डॉक्टर मोहिंदर सिंह ,लोहारा निबासी पम्प ऑपरेटर राज कुमार सहित अन्य ने बताया डीसी कांगड़ा द्बारा की गई पहल सराहनीय है ।


तो वहीं डिम्पी ठाकुर का कहना है कि उपायुक्त महोदय ने यह बहुत ही अच्छा फैसला लिया है और मैं युवाओं से अपील करना चाहती हूं कि जब भी दोपहिया वाहन का प्रयोग करें तो हेल्मेट जरूर पहनें क्योंकि हाल ही में मैंने भी सड़क दुर्घटना में अपना बेटा खोया है।

आपको बता दें कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को बिना किसी भेदभाद के अस्पताल पहुँचाने बाले व्यक्ति को जिला प्रशासन द्बारा सम्मानित किया जाएगा । इस फैसले से जहां घायल को अस्पताल पहुँचाने बाले बिना किसी भय से मदद को आगे आएंगे तो वहीं घायल को भी तुरन्त उपचार मिलने पर उसकी हालत में भी जल्द सुधार होगा ।

सनद रहे गत दो दिन बनाल में एक्सीडेंट कारण घायल हुए युवक को स्थानीय सरकारी कर्मचारी पंकज कौशल ने तुरन्त अस्पताल पहुँचाया था ।जिस कारण घायल युवक को समय रहते सही उपचार मिल पाया था। 

अब डीसी कांगड़ा ने घायल के लिए फरिश्ता बनकर आये पंकज कौशल को भी सम्मानित करने की बात की है । जिसके लिए उन्होंने एक फार्म भेजा है जिसे भर कर भेजने उपरांत उक्त व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं