19 जून को बिजली बंद - Smachar

Header Ads

Breaking News

19 जून को बिजली बंद

 19 जून को बिजली बंद


मंडी, विद्युत उपमंडल बग्गी के अंतर्गत आने वाले  खीऊरी, राजगढ़, सटोह, बंगलोह, खादला, भीऊरा, घट्टा, कुम्मी, चवारी, द्रल, सकरोहा, गागल, सिहन, चतरोर व इनके आसपास के क्षेत्रों में 19 जून को सुबह 9ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक एच टी लाइन का रखरखाव व पेड़ों की कांट छाँट के कार्य के चलते बिजली  आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल बग्गी के सहायक अभियन्ता ई. दिना नाथ चौहान ने दी। उन्होंने इस दौरान जनता से सहयोग की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं