लोकसभा चुनाव के लिए मंडी विधानसभा में 5 बजे तक 71.65 प्रतिशत मतदान - Smachar

Header Ads

Breaking News

लोकसभा चुनाव के लिए मंडी विधानसभा में 5 बजे तक 71.65 प्रतिशत मतदान

 लोकसभा चुनाव के लिए मंडी विधानसभा में 5 बजे तक 71.65 प्रतिशत मतदान

सभी पोलिंग स्टेशनों पर सुबह सात बजे से शुरू हो गया था मतदान- ओम कांत ठाकुर


एनसीसी और एनएसएस स्वयंसेवक दिन भर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करवाने में करते रहे मदद

मंडी, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मंडी ओम कांत ठाकुर ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मंडी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 5 बजे तक 71.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस विधानसभा के सभी 117 पोलिंग बूथों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया था। पहले दो घंटे में 18.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। 11 बजे तक यह 36 प्रतिशत, एक बजे तक 52.80 प्रतिशत और तीन बजे तक 62.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका था।

उन्होंने बताया कि मंडी विधानसभा में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। सभी मतदान केन्द्रों में मॉक पोल करने के उपरांत ठीक सुबह सात बजे मतदान आरंभ हो गया था जो कि सायं छह बजे के बाद भी जारी रहा है। जितने भी छह बजे तक मतदान के लिए लाइन में लग गए थे उन सभी का मतदान करवाया गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग गई थीं। गर्मी को देखते हुए मतदान के लिए सुबह ज्यादा संख्या में पहुंचे थे। इस दौरान महिला मतदाताओं सहित पहली बार मतदान करने जा रहे युवा मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाया। 

उन्होंने बताया कि बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से मतदान करवाने एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवक पूरा दिन धूप में भी मतदान केन्द्रों पर जुटे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं