बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने आम आदमी पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या की,चार अन्य लोग घायल - Smachar

Header Ads

Breaking News

बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने आम आदमी पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या की,चार अन्य लोग घायल

बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने आम आदमी पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या की,चार अन्य लोग घायल


यह घटना पंजाब में अमृतसर के अजनाला से निकलकर सामने आई है।

पुलिस ने बताया कि हमलावर अजनाला के लखुवाल गांव में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. अजनाला थाने के प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात जब कुछ लोग घर के बाहर बैठे थे, उस दौरान यह घटना हुई।

बलबीर सिंह ने बताया कि दो हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी पहचान बाद में दीपिंदर सिंह उर्फ दीपू के रूप में हुई. दीपू हाल ही में आप में शामिल हुआ था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए. एसएचओ ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं