जिला चम्बा की सर्पीली सड़कों पर हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
जिला चम्बा की सर्पीली सड़कों पर हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
अब चम्बा- जोत मार्ग पर मंगला के समीप एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार चालक की मौत हो गई है। हादसे में मृतक की पहचान महेंद्र कुमार पुत्र ज्ञानचंद निवासी गांव हुटा डाकघर सरू तहसील व जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज चम्बा भिजवा दिया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के विस्तृत कारणों की जांच भी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार महेंद्र कुमार शनिवार देर रात अपने घर की ओर जा रहा था। जब वह मंगला के समीप पहुंचा तो अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। देर रात किसी भी व्यक्ति को हादसे की भनक नहीं लगी। रविवार सुबह जब लोग घरों से बाहर सैर करने के लिए निकले तो उनकी नजर खाई में गिरी गाड़ी पर पड़ी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेने के साथ-साथ प्रत्यक्षदर्शियों के ब्यान भी कलमबद्ध किया। पुलिस थाना सदर चम्बा के प्रभारी ईं. संजीव चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं