राजपूत सभा फतेहपुर ने श्री नृसिंह मंदिर ठाकरां फतेहपुर में बैठक कर केंद्र में बनने बाली सरकार से आरक्षण आर्थिक आधार पर करने को की अपील
राजपूत सभा फतेहपुर ने श्री नृसिंह मंदिर ठाकरां फतेहपुर में बैठक कर केंद्र में बनने बाली सरकार से आरक्षण आर्थिक आधार पर करने को की अपील
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें राजपूत सभा फतेहपुर की बैठक रविवार को श्री नृसिंह मंदिर ठाकरां फतेहपुर में चेयरमैन राघब पठानिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें हिमकोफैड डायरैक्टर रघुबीर सिंह पठानिया बिशेष उपस्थित रहे ।
बैठक बारे जानकारी देते हुए सभा चेयरमैन राघब पठानिया ने बताया बैठक दौरान 9 जून को कांगड़ा में मनाई जा रही राजपूत शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती में शामिल होने की रूपरेखा बनाई गई ।
तो वहीं केंद्र में बनने बाली नई सरकार से आरक्षण को आर्थिक आधार पर लागू करने की अपील भी की गई ।
कहा राजपूत सभा का एक ही मुख्य उद्देश्य है आरक्षण को जाति नही बल्कि आर्थिक आधार पर करबाना ।
जिसके लिए सभा पहले भी केंद्र व प्रदेश सरकार के समक्ष आबाज उठाती आई है और आगे भी उठाती रहेगी ।
इस मौके पर सभा प्रधान जगदेव पठानिया ,उपप्रधान बलजीत चंबियाल ,सलाहकार समिति प्रधान नरेन्द्र मनकोटिया ,सचिव बलजीत राणा ,कोषाध्यक्ष जोगिंदर गुलेरिया ,करनैल सिंह ,राय सिंह ,सहित अन्य गणमान्य सभा के सदस्य उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं