लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया संपन्न होते ही अब प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीनों में कैद हो गया है। - Smachar

Header Ads

Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया संपन्न होते ही अब प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीनों में कैद हो गया है।

 लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया संपन्न होते ही अब प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीनों में कैद हो गया है।


जिला चम्बा के सभी विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम मशीनें सरोल स्थित बहुतकनीकी संस्थान भवन में बनाए गए स्ट्रांग रूम में पहुंच गई हैं। रविवार सुबह भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उपमंडल पांगी की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को वायु सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से चम्बा पहुंचाया गया। जहां से उन्हें स्ट्रांग रूम तक वाहनों के माध्यम से ले जाया गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने बताया कि पांगी उपमंडल में कुल 39 मतदान केंद्रों के लिए कुल 55 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें हेलीकॉप्टर द्वारा भेजी गई थीं। रविवार को सभी ईवीएम मशीनों को वापिस सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ईवीएम को लाते समय भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी सभी दिशा- निर्देशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं