देवबंद के गांव बीबीपुर के पीड़ितों ने पुलिस लाईन मे किया प्रदर्शन - Smachar

Header Ads

Breaking News

देवबंद के गांव बीबीपुर के पीड़ितों ने पुलिस लाईन मे किया प्रदर्शन


   देवबंद के गांव बीबीपुर के पीड़ितों ने पुलिस लाईन मे किया प्रदर्शन - सांसद इमरान मसूद ने लोगो को शान्ति का पाठ पढ़ाते हुये एसपी देहात से कराई मुलाक़ात - इंसाफ का दिलाया भरोसा...

    सहारनपुर : देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गाँव बीबीपुर के पीड़ित ग्रामीणों के साथ एसपी देहात सागर जैन से मिले नवनिर्वाचित सांसद इमरान मसूद - पीड़ित परिवार जनों को इंसाफ का दिलाया भरोसा- बताते चलें  देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा 11 के छात्र का शव पेड़  से लटका मिलने की घटना को हत्या बताते हुए पीड़ि परिवार जनों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण पुलिस लाइन पहुंचे थे और इंसाफ की मांग को लेकर जताया थ ा विरोध - जहां सांसद इमरान मसूद के नेतृत्व में दु:खी परिवार जनों ने एसपी देहात से मुलाकात भी की - एसपी देहात सागर जैन ने घटना का जांच उपरात खुलासा करने की बात कही है- इस अवसर पर पूर्व मंत्री शायान मसूद- पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप चौधरी भी मौजूद रहे!!ll

    

कोई टिप्पणी नहीं