चम्बा जिला की पांच विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के नतीजे इस प्रकार रहे।
चम्बा जिला की पांच विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के नतीजे इस प्रकार रहे।
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में राजीव भारद्वाज को 32700 मत तो आनंद शर्मा को 18408 मत प्राप्त हुए। चुराह विधानसभा क्षेत्र में आनंद शर्मा को 22796 राजीव भारद्वाज को 34139 मत मिले। भरमौर विधानसभा क्षेत्र जो मंडी लोकसभा सीट में आता है उसमें कंगना रनौत को 27786 व विक्रमादित्य सिंह को 22253 मत प्राप्त हुए। चम्बा विधानसभा क्षेत्र में आनंद शर्मा को 19430 मत प्राप्त हुए व राजीब भारद्वाज को 38903 मत प्राप्त हुए। भटियात विधानसभा क्षेत्र मैं आनंद शर्मा को 19428 व राजीव भारद्वाज को 32594 मत प्राप्त हुए। इस तरह से राजीब भारद्वाज डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में 14292 मतों से आगे रहे चुराह में 11343 चम्बा में 19773 भटियात में 13166 मतों से आगे रहे । मंडी लोकसभा सीट के लिए भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कंगना विक्रमादित्य सिंह से 5533 मतों से आगे रही
कोई टिप्पणी नहीं