नकुड में चोरों की फिर से पुलिस को चुनौती शटर फाड़कर नगदी व कीमती सामान हुआ चोरी
नकुड में चोरों की फिर से पुलिस को चुनौती-रात्रि गस्त की भी खुली पोल-देर रात दुकान का शटर फाड़कर नगदी व कीमती सामान हुआ चोरी
सहारनपुर: नकुड में बीती रात चोरों द्वारा एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी घटना को अंजाम दिया है देर रात चोरो ने नसिर की नई बस्ती में परचून की दुकान का शटर फाड़कर नगदी व कीमती सामान ले कर फरार हो गये -पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर चोरो को पकड़ने की गुहार लगाई है - पीड़ित नासिर के अनुसार उसने अपनी भैंस एक बैच कर सारा मिला पैसा भी दुकान में रख लिया था-उस पैसे को भी बीती रात चोरों उठा कर ले गए - जिससे पीड़ित का रो-रो कर बुरा हाल है|
कोई टिप्पणी नहीं