पंडित विपन शर्मा ने किया दोबा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभरांभ
पंडित विपन शर्मा ने किया दोबा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभरांभ
जवाली
एसडीएम कोर्ट के ग्राऊंड जवाली मे दो दिवसीय रात्रि दोबा प्रीमियर लीग का शुभारंभ जवाली के प्रसिद्ध ज्योतिषशास्त्री पंडित विपन शर्मा ने किया। इस टूर्नामेंट में बीस से अधिक टीमों ने भाग लिया है। इस रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर युवा वर्ग के खिलाडियों में काफी उत्साह देखने को मिला। भारी संख्या मे दर्शकों ने इस रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता को देखा व इसका भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर मुख्यातिथि पंडित विपन शर्मा ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को बधाई दी व कहा कि ऐसी खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने युवा वर्ग को इस तरह की प्रतियोगिताओं मे भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया। इस टूर्नामेंट के शुभारंभ पर सौरभ अत्री, अधिवक्ता ललित मोहन, प्रदीप वालिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं