ऐतिहासिक मां मनसा माता मंदिर लाहड़ू जगल में आग लगने से युवक मंडल लुधियाड़ की मेहनत से आग की चपेट से वचा
(जवाली शौर्य ठाकुर )
ज्वाली उपमंडल मंडल के तहत पढ़ने वाले ऐतिहासिक मनसा माता मंदिर लाहड़ू के साथ लगते 15किलो मिटर के एरिया में जगल मे शनिवार रात के समय आग लग गई थी। जिससे भारी मात्रा में वन संपदा नुकसान हुआ। मनसा माता मंदिर के पुजारी सहदेव जरियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जंगल में पिछले इलाके में शनिवार को दिन से आग लगी हुई थी लेकिन मंदिर से काफी दूर थी लेकिन शनिवार रात के समय यह आग अचानक मंदिर के पास आ गई और मंदिर के इर्द-गिर्द काफी पेड़ जल गए तथा मंदिर पर खतरा मंडराने लगा। परन्तु उन्होंने स्थानीय युवक मंडल लुधियाड के युवा तथा स्थानीय युवाओं की सहायता से रात भर आग बुझाने में लगे रहे। आखिरकार रविवार करीब सुबह 4 बजे आग पर काबू पाया गया तथा उन्होंने राहत की सांस ली। वता दे की आग पर काबू पाना इतना आसान नहीं तथा मंदिर के साथ लगते जंगल के बीचोंबीच पानी नहीं पहुंच सकता था लेकिन युवक मंडल लुधियाड़ के युवाओं ब स्थानीय युवाओं ने अंशु,रजत, शिम्पू, मीका, सहदेव जरियाल , रूबी, आदर्श, शशि, राजनेश्वर, बबलू,सतपाल, पुलकित, धरमू
ने वाल्टीयो व पानी की पाईपो की मदद से उन्होंने आग पर वड़ी ही सूझवझ के साथ कावू पाया। उन्होंने ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों से गुजारिश की है कि कुछ लोग अपने फायदे के लिए जंगलों में आग लगाते हैं लेकिन इसमें जंगल में काफी नुकसान हो जाता हैं। इस तरह का कार्य ना करें। तथा लोगों से आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं