चंबा।समुद्रतल से 14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित चंबा-बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग इन दिनों सैलानियों की पहली पसंद बनता जा रहा है
चंबा।समुद्रतल से 14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित चंबा-बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग इन दिनों सैलानियों की पहली पसंद बनता जा रहा है
चम्बा : जितेन्द्र खन्ना
पर वहीं रास्ता सिंगल होने के चलते इस मार्ग पर लंबा जाम लग रहा है। जिस करने वन्हा के स्थानीय लोगों के साथ आने वाले सैलानियों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। आपको बता दे कि इस बार समूचे देश में अत्यधिक गर्मी होने के चलते दूर दूर से सैलानी पांगी घाटी के साचपास में पड़ी हुई बर्फ को देखने और उसका आनंद उठाने वान्हा पहुंच रहे है। लेकिन यहां पार्किंग न होने के कारण वे अपने वाहनों को सड़क के बीच ही खड़ा कर रहे हैं। जिस कारण इस मार्ग पर घंटों तक लंबा जाम लग रहा है। ऐसे में पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने साच पास में पार्किंग के लिए जगह चिह्नित करने की मांग उठाई है। आपको बता दे कि यह पहला मौका है कि चंबा-बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर स्थित साच दर्रा पर्यटकों के लिए सैरगाह बना हुआ है। रोजाना साच पास में बर्फ, ग्लेशियरों का दीदार करने के लिए 400 से अधिक छोटी और बड़ी गाड़ियों में देश के कोने-कोने से पर्यटक पहुंच रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं