ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत आज लोक कल्याण समिति मैरा के सदस्यों द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला मैरा के बस स्टॉप पर मीठे शीतल पेयजल की छबील के साथ फल आहार - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत आज लोक कल्याण समिति मैरा के सदस्यों द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला मैरा के बस स्टॉप पर मीठे शीतल पेयजल की छबील के साथ फल आहार

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत आज  लोक कल्याण समिति मैरा के सदस्यों द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला मैरा के बस स्टॉप पर मीठे शीतल पेयजल की छबील के साथ साथ फल आहार का अटूट लंगर लगाया गया


(ज्वाली राजेश कतनौरिया)
 इस समाज सेवा कार्य में लोक कल्याण समिति के प्रधान राजेंद्र प्रसाद, महासचिव शशी चौधरी, कोषाध्यक्ष ब्रजेश डोगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, संयुक्त सचिव दिनेश शर्मा, सेवानिवृत्त तकनीकी सहायक सुभाष शर्मा, एल आई सी डिवलेपमेंट अधिकारी अनीष चौधरी, प्रवक्ता अजय कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ खण्ड राजा का तालाब के अध्यक्ष बलदेव सिंह, पण्डित हंस राज, सौरभ शर्मा, साहिल शर्मा, दिनेश शर्मा, वनीष शर्मा, उमेश कुमार, अमित शर्मा, मोहित धीमान, अब्बु धीमान, अदित्य चौधरी,गुरदेव, रजत, सुनीता कुमारी, कश्मीरा देवी, रंजना और पाठशाला में पढ़ रहे नन्हे मुन्ने बच्चों ने भाग लिया।*। 

कोई टिप्पणी नहीं