अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन मोदी ने किसानों के हित में लिया फैसला: परमजीत सिंह गिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन मोदी ने किसानों के हित में लिया फैसला: परमजीत सिंह गिल

 अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन मोदी ने किसानों के हित में लिया फैसला: परमजीत सिंह गिल 


 पठानकोट ( पंकज, अविनाश शर्मा)

पंजाब के वरिष्ठ नेता और हिमालय परिवार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमजीत सिंह गिल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगे। 

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन ही पदभार संभाला और किसानों के हित में फैसला लेते हुए किसान सम्मान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर कर सम्मान निधि जारी की।

 उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी प्रधानमंत्री ने देशहित में महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति का इस्तेमाल किया। भले ही उन्हें विरोधियों की काफी आलोचना झेलनी पड़ी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी देशहित में लिए गए फैसलों से एक कदम भी पीछे नहीं हटे। 

 उन्होंने कहा कि अब देश की जनता ने इतिहास रचते हुए लगातार तीसरी बार बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को भरपूर समर्थन दिया है। उन्होंने देश की प्रगति और विकास के लिए और भी दरवाजे खोले हैं' और अब वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया में एक महाशक्ति बनकर उभरने की राह पर है। 

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयासों से देश दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है और अब उनके तीसरे कार्यकाल मे भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होगा। अब भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।

 उन्होंने कहा कि देश की जनता ने मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर संतोष व्यक्त किया और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर विरोधियों को बता दिया कि जो देशहित में काम करेगा जनता उसे ही सत्ता सौंपेगी।

 इस मौके पर उन्होंने पूरे देशवासियों और एनडीए गठबंधन के सभी सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सरकार बनाने के लिए बधाई भी दी।

कोई टिप्पणी नहीं