राजकीय महाविद्यालय खुडियां में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ
राजकीय महाविद्यालय खुडियां में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ
महाविद्यालय खुडियां में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। प्राचार्य डॉ अमरजीत लाल जी ने बताया की इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय से प्रोस्पेक्टस ले सकते हैं तथा 15 जुलाई तक फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। पहली मेरिट आधारित सूची 16 जुलाई दोपहर 1:00 बजे सूचना पट्ट पर लगा दी जाएगी। 16 से 19 जुलाई तक विद्यार्थी अपनी फीस जमा कर सकते हैं। दूसरी मेरिट सूची 20 जुलाई 11:00 बजे सूचना पट्ट पर लगा दी जाएगी और उसी दिन 5:00 बजे तक वे अपनी फीस कॉलेज में जमा करवा सकते हैं। प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए प्रवेश के बाद 22 जुलाई को ओरिएंटेशन होगी तथा 23 जुलाई से नियमित रूप से कक्षाएं आरंभ हो जाएगी। महाविद्यालय में कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के सभी सहायक आचार्य उपलब्ध है। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से आह्ववान किया कि वह महाविद्यालय खुडियां में अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश लेकर अपने उज्जवल भविष्य की नींव रखें।
कोई टिप्पणी नहीं