ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद हैं तथा चोरों द्वारा आएदिन चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद हैं तथा चोरों द्वारा आएदिन चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है
जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। शुक्रवार रात्रि को चोरों ने भरमाड़ बस अड्डे के समीप व रेलवे स्टेशन भरमाड़ के पास दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पंकज कैफे भरमाड़ नजदीक रेलवे स्टेशन के मालिक जगरुप सिंह ने बताया कि मुझे सुरजीत सिंह का सुबह सवा पांच बजे फोन कि आपकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। जब मौके पर पहुंचा तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ था और शटर लगभग दो फुट ऊंचा ऊपर की ओर कर दिया था। बड़ी मुश्किल से शटर को खोला गया तथा जब अंदर जाकर देखा तो दुकान का गल्ला खोल के नीचे फैंका हुआ था जिसमें लगभग चार हजार रुपए थे, उन्हें लेकर चोर भाग गए।
इसी तरह भरमाड़ शहीदी गेट के पास पुष्प करियाना स्टोर भरमाड़ से भी दुकान का शटर उठाकर चोरों ने दुकान के गल्ले को खोलकर नीचे फैंक दिया था व उसमें तीन हजार रुपए लेकर भाग गए। इसकी सूचना पंचायत प्रधान सुशील कुमार को दी तो प्रधान ने मौका देखकर पुलिस थाना जवाली को सूचित किया। जवाली पुलिस ने मौके पर आकर दुकानदारों के बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। भरमाड़ से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट !
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं