नागनी हरसर के नील नाला के पास कुएं व बावड़ी की युवाओं ने की साफ सफाई - Smachar

Header Ads

Breaking News

नागनी हरसर के नील नाला के पास कुएं व बावड़ी की युवाओं ने की साफ सफाई

 नागनी हरसर के नील नाला के पास कुएं व बावड़ी की युवाओं ने की साफ सफाई 


(ज्वाली शौर्य ठाकुर)

ज्वाली उपमंडल के अन्तर्गत हरसर नागनी नील नाला के पास कुएं व बावड़ी में अत्यधिक घास इत्यादि होने के कारण गांववासी वहां के जल को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। जिस कारण रमन बाहड़ी ,विवेक शर्मा, पंकज ,अंकु, शिवू,मिठ्ठू, ननु,रिशु, हरषु,अभी,चमन लाल ,ऋतिक,अभिषेक,जतिन,संगम, मोहित,निखिल,मनीष,परवीन इत्यादि युवाओं ने कुएं व बावड़ी की साफ सफाई की जिसकी सराहना हर गांव वासी कर रहे हैं तो वहीं समाज सेवी  कमल ने बताया कि आज हरसर नागनी नील नाला के कुएं व बावड़ी की युवाओं ने साफ सफाई करके सराहनीय कार्य किया है।स्थानीय युवाओं की मेहनत से प्राचीन काल का कुआं व वौड़ी को पूरी तरह से चकाचौंध कर तपती गर्मी में पानी के शीतल स्त्रोत को  लोगों के पीने के‌ लायक वना कर ग्राम पंचायत हरसर  के नागनी गांव की वहुत वड़ी समस्या को हल किया गया। समाजसेवी कमल चौधरी ने वताया की प्रदेश में रोज 40 से 42 डिग्री तापमान के चलते कई नदियां नाले सुख गए और यहां यह स्त्रोत है वहां लोग इनको साफ सफाई न कर वदहाल कर चुके हैं। जिससे वह शीतल पानी से वंचित रह कर अपने लिए ही पानी  की समस्या वना रहे हैं। उन्होंने कहा की इन स्थानीय युवाओं की प्रेरणा देते हुए सभी लोगों से आह्वान किया की पानी के महत्व को समझे

कोई टिप्पणी नहीं