शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान, कांगड़ा जिला प्रशासन के थे पुख्ता इंतजाम - Smachar

Header Ads

Breaking News

शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान, कांगड़ा जिला प्रशासन के थे पुख्ता इंतजाम

 शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान, कांगड़ा जिला प्रशासन के थे पुख्ता इंतजाम

 


डीसी ने किया विभिन्न पोलिंग बूथ का निरीक्षण

 धर्मशाला,  लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए कांगड़ा जिला में मतदान की प्रक्रिया शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। कांगड़ा जिला प्रशासन ने इसे लेकर पुख्ता प्रबंध किए थे। समुचित सुरक्षा व्यवस्था से लेकर मतदान केंद्रों के प्रबंधन और वहां मतदाताओं के लिए सुविधाओं के बेहतर इंतजामों का पूरा ध्यान रखा गया था।

मतदान प्रक्रिया के दौरान डीसी हेमराज बैरवा ने स्वयं जिले मंे विभिन्न पोलिंग बूथ पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे, ताकि कहीं किसी भी तरह की दिक्कत न आए।

उन्होंने धर्मशाला क्षेत्र में कोतवाली, बरवाला, योल, धर्मशाला गल्र्स स्कूल में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया तथा मतदाताओं के लिए उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से बातचीत कर प्रशासन द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं को लेकर उनके अनुभव भी जाने।

डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि जिले में मतदान केंद्रों को सुविधाओं से लैस किया गया था। विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगों की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों में रैंप, व्हीलचेयर, दिव्यांग सुलभ शौचालय, पेयजल, बैठने की उचित व्यवस्था जैसे प्रबंध किए गए थे। मतदाताओं की सहायता के लिए पोलिंग बूथ पर एनएसएस स्वयंसेवी सेवा में रहे।

कोई टिप्पणी नहीं