पर्यावरण में हो रहे बदलाव के कारण आपदा का रूप भी विकराल होता जा रहा है इनसे निपटने के लिए हर नागरिक को सुरक्षा के गुर सीखना बेहद जरूरी - Smachar

Header Ads

Breaking News

पर्यावरण में हो रहे बदलाव के कारण आपदा का रूप भी विकराल होता जा रहा है इनसे निपटने के लिए हर नागरिक को सुरक्षा के गुर सीखना बेहद जरूरी

 पर्यावरण में हो रहे बदलाव के कारण आपदा का रूप भी विकराल होता जा रहा है इनसे निपटने के लिए हर नागरिक को सुरक्षा के गुर सीखना बेहद जरूरी 


बटाला,  (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर) स्थानीय नागरिक सुरक्षा, वार्डन सेवा, पोस्ट नं 8 ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु "नागरिक सुरक्षा जागरूकता शिविर" का आयोजन किया। यह शिविर चौथे पतिशाह श्री गुरु रामदास जी के 450वें गुरतगद्दी दिवस और तीसरे पतिशाह श्री गुरु अमरदास जी के 450वें ज्योति पर्व के अवसर पर बटाला के गुरुद्वारा बाबा पल्ला जी में चल रहे "10-दिवसीय गुरमति प्रशिक्षण शिविर" धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर के सहयोग से चलाया जा रहा है। इस मौके पर पोस्ट वार्डन हरबख्श सिंह, हरप्रीत सिंह, प्रिंसिपल दलबीर सिंह सतोवाल, कैंप कन्वीनर सुखविंदर सिंह, अध्यक्ष ज्ञान सिंह, प्रभजीत सिंह खालसा, रिसीवर दमनजीत सिंह, ग्रंथी बलजीत सिंह समेत 80 विद्यार्थी मौजूद रहे।

 इस अवसर पर हरबख्श सिंह ने प्राकृतिक एवं गैर प्राकृतिक आपदाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण में हो रहे बदलाव के कारण आपदा का रूप भी विकराल होता जा रहा है। इनसे निपटने के लिए हर आम और खास नागरिक को सुरक्षा के गुर सीखना बेहद जरूरी है।

 आगे उन्होंने स्क्रीन एडिक्शन विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से कई तरह की गंभीर बीमारियां हो रही हैं, खासकर नई पीढ़ी ज्यादा प्रभावित हो रही है. उन्होंने बताया कि इसका उपयोग कैसे करना है. इस मौके पर हरप्रीत सिंह ने राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे में बताया. बच्चों ने शहीद पर्व से जुड़ी धार्मिक पेंटिंग भी बनाईं।

 अंत में, आपदा की स्थिति में मदद करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए "जीवन रक्षक प्रशंसा पत्र" दिया जाता है, तदनुसार, शिविर संयोजक सुखविंदर सिंह और सुभमनजीत सिंह सोढ़ी के साथ टीम सिविल डिफेंस को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।


 

कोई टिप्पणी नहीं