मानसून में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर करें कार्य - नेत्रा मेती - Smachar

Header Ads

Breaking News

मानसून में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर करें कार्य - नेत्रा मेती

 मानसून में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर करें कार्य - नेत्रा मेती 

मानसून के दौरान किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित 


पालमपुर : केवल कृष्ण /

मानसून के मौसम में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने आत्मा परियोजना के सभागार में आज सोमवार को मानसून के दौरान किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे तथा संबंधित नोडल अधिकारियों की सूची उनके मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करवाएंगे ।

बैठक में एसडीएम ने यह भी कहा कि जल शक्ति विभाग सभी जल भंडारण केंद्रों में ब्लीचिंग पाउडर की आपूर्ति की सुनिश्चित बनाएं ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बरसात के मौसम में जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयों का भी स्वास्थ्य संस्थानों में वितरण सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए ।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई को मानसून के दौरान अवरुद्ध सड़कों को पुनः बहाल करने के लिए चयनित स्थानों पर्याप्त मशीनरी और आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। साथ ही में  उन्होंने सभी विभागों को अपने आसपास के क्षेत्र में हानि पहुंचाने वाले पेड़ों का चयन करने के भी निर्देश दिए ताकि उन्हें वन विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्युत विभाग को मानसून के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के लिए आवश्यक प्रबंधों को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही में उन्होंने नगर निगम पालमपुर को निगम के क्षेत्र में न्यूगल खड्ड के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाने को भी कहा। 

इसके अतिरिक्त विभिन्न विद्युत परियोजनाओं के प्रबंधन को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय जल आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मॉनसून के दौरान पूर्व चेतावनी के प्रसार के लिए प्रभावी तंत्र विकसित करें ।

बैठक में खाद्य आपूर्ति की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए  पर्याप्त मात्रा में आवश्यक खाद्य सामग्री की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने को भी कहा ।

बैठक की कार्यवाही का संचालन तहसीलदार साजन बग्गा ने किया।



बैठक में खंड विकास अधिकारी भवारना भानु प्रताप सिंह, पंचरूखी केएस राणा, फूड इंस्पेक्टर आलोक बलिया, नायब तहसीलदार पंचरूखी अरूण कुमार सांख्यान, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अनिल वर्मा  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं