कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच लोक सभा चुनाव की वोटिंग अमन अमान से सम्पन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच लोक सभा चुनाव की वोटिंग अमन अमान से सम्पन्न

कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच लोक सभा चुनाव की वोटिंग अमन अमान से सम्पन्न



बटाला, 1 जून (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर): आज विधान सभा हलका बटाला में लोक सभा चुनाव को मुख्य रखते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच लोक सभा चुनाव की वोटिंग का कार्य चुनावी अम्ल की ओर से अमन अमान से सम्पन्न करवा दिया गया है। सुबह से ही मतदाताओं में वोट डालने हेतु उत्साह देखा गया एवं विशेषकर उन युवाओं के चेहरे पर काफी खुशी थी जिन्होंने पहली बार अपने वोट के हक का इस्तेमाल कर मजबूत लोकतंत्र वाली सरकार बनाने को पहकदमी दी। संवदेनशील व अति संवेदनशील बूथों पर पैरामिल्ट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए थे। हर तरफ शांति का माहौल था एवं किसी भी प्रकार की कोई छुटपुट घटना नहीं घटी। भारी गर्मी के बावजूद भी प्रत्येक वर्ग ने अपने वोट के हक का इस्तेमाल किया और अपने हाव-भाव एक दूसरे से सांझे किए। पोलिंग बूथों पर चाहे ज्यादातर भीड़ दिखाई नहीं दी लेकिन पोलिंग लगातार चलती रही। यहां यह जिक्र योग्य है कि बटाला के बूथ नंबर 30 पर वोटिंग मशीन की बैटरी खराब होने के चलते वोटिंग डेढ़ घंटा देरी से शुरू हुई।

कोई टिप्पणी नहीं