गाय के छोटे बच्चे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवको ने पहुँचाय वैटनरी हॉस्पिटल - Smachar

Header Ads

Breaking News

गाय के छोटे बच्चे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवको ने पहुँचाय वैटनरी हॉस्पिटल

छोटे बच्चे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवको ने पहुँचाया वैटनरी हॉस्पिटल 


( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )

ज्वाली : जसूर रोड पर दो दिन पहले (चांगा  दी मशीन ) भरमाड़ में आवारा गाय के छोटे बच्चे को अज्ञात वाहन ने लगभग आठ बजे के समय टक्कर मारकर दुर फैंक दिया था | उसी समय वहां पर मौजूद शुभम कुमार जो कि सैलून की दुकान करता है | उसने व उसके साथियों ने बछड़े की हालत को देखते  हुए  वहां से उठा लिया और उसी समय उन्होंने वैटनरी फार्मासिस्ट वरिन्द्र रिहालिया को फोन द्वारा सूचित किया । मौके पर पहुंच कर बछड़े का उपचार किया| कुछ देर बाद बछड़े ने चलना शुरू कर दिया एक जगह ज्यादा घाव होने के कारण बछड़ा थोड़ा सुस्त चल रहा था । जिसके चलते शुभम कुमार ने आज मोबाइल पशु चिकित्सा की ईकाई 1962 पर काल की काल करने के आधे घंटे मैं टीम पहुंच गई| डा० कशिश कुमार व फार्मासिस्ट जसवंत सिंह ने उपचार किया ओर टांके भी लगाए । डा० कशिश कुमार ने बताया कि अब तक हम 60 से ज्यादा  पशु जिसमें पालतू पशु और आवारा पशुओं का उपचार कर चुके हैं |  


कोई टिप्पणी नहीं