गाय के छोटे बच्चे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवको ने पहुँचाय वैटनरी हॉस्पिटल
छोटे बच्चे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवको ने पहुँचाया वैटनरी हॉस्पिटल
( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )
ज्वाली : जसूर रोड पर दो दिन पहले (चांगा दी मशीन ) भरमाड़ में आवारा गाय के छोटे बच्चे को अज्ञात वाहन ने लगभग आठ बजे के समय टक्कर मारकर दुर फैंक दिया था | उसी समय वहां पर मौजूद शुभम कुमार जो कि सैलून की दुकान करता है | उसने व उसके साथियों ने बछड़े की हालत को देखते हुए वहां से उठा लिया और उसी समय उन्होंने वैटनरी फार्मासिस्ट वरिन्द्र रिहालिया को फोन द्वारा सूचित किया । मौके पर पहुंच कर बछड़े का उपचार किया| कुछ देर बाद बछड़े ने चलना शुरू कर दिया एक जगह ज्यादा घाव होने के कारण बछड़ा थोड़ा सुस्त चल रहा था । जिसके चलते शुभम कुमार ने आज मोबाइल पशु चिकित्सा की ईकाई 1962 पर काल की काल करने के आधे घंटे मैं टीम पहुंच गई| डा० कशिश कुमार व फार्मासिस्ट जसवंत सिंह ने उपचार किया ओर टांके भी लगाए । डा० कशिश कुमार ने बताया कि अब तक हम 60 से ज्यादा पशु जिसमें पालतू पशु और आवारा पशुओं का उपचार कर चुके हैं |
कोई टिप्पणी नहीं