नशा निवारण अभियान के तहत शानदार काम करने पर सम्मानित किये थाना प्रभारी पंचरुखी : मनजीत डोगरा
नशा निवारण अभियान के तहत शानदार काम करने पर सम्मानित किये थाना प्रभारी पंचरुखी : मनजीत डोगरा
आज पंचरुखी क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का प्रतिनिधिमंडल किसान नेता एवं समाजसेवी मनजीत डोगरा की अध्यक्षता में पंचरुखी थाना मैं पहुंचा तथा थाना प्रभारी श्री नंदलाल शर्मा जी के द्वारा नशा निर्वरण को लेकर के चल रहे शानदार अभियान की सफलता के लिए थाना प्रभारी तथा उनकी टीम को सम्मानित किया तथा शुभकामनाएं दी । ज्ञात रहे की 8 महीने पहले श्री नंदलाल शर्मा जी बतौर थाना प्रभारी पंचरुखी नियुक्त किए गए थे पिछले 6-7 महीना में इस पूरे क्षेत्र में नशे का व्यापार करने वाले दर्जनों लोगों को सलाखों के पीछे धकेलना और दर्जनो लोगों को चारज सीट करने से क्षेत्र में नशे की सौदागरों की कमर टूटी है । इस मौके पर श्री मंजीत डोगरा ने कहा की नशा एक सामाजिक बुराई है और इस सामाजिक बुराई पर जीत तभी हासिल की जा सकती है जब सारा समाज इस बुराई के खिलाफ इकट्ठा होकर के लड़े ।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य श्री संतोष शर्मा, जिला परिषद सदस्य श्रीमती श्रेष्ठ देवी, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री सुभाष त्यागी ,कोली समाज के अध्यक्ष श्री कालिदास जी, साहित्यकार रवि शर्मा जी, पंचायती राज परिषद के अध्यक्ष बिट्टू ठाकुर जी, श्री सुभाष व्यास जी आदि लोगों उपस्थित रहें.
कोई टिप्पणी नहीं