मोटर में खराबी के चलते 10 दिन से नहीं मिला पानी, लोग हुए परेशान - Smachar

Header Ads

Breaking News

मोटर में खराबी के चलते 10 दिन से नहीं मिला पानी, लोग हुए परेशान

नगर कौंसिल की मोटर में खराबी के चलते सोली  भोली,कैलाशपुर आबादी के लोगों को 10 दिन से नहीं मिला पानी, नगर कौंसिल प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया ,ई ओ ने कहा आज ही पानी सप्लाई बहाल कर दी जायेगी 




( सुजानपुर : पंकज , अविनाश ) 

आबादी कैलाशपुर में नगर  कौंसिल की वाटर सप्लाई से पिछले 10 दिन से पानी सप्लाई न होने के चलते आबादी सोली  भोली,कैलाशपुर में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है इस संबंधी जानकारी देते हुए ने बताया कि नीलम  हंस भाजपा महिला मोर्चा प्रधान,राज,नीलम,आरती,पौली ,बेबी , सुनीता सिंह हैप्पी,मुनीशा पाठनीया ने बताया कि इस नगर कौंसिल की वॉटर सप्लाई स्कीम से पिछले 10 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हुई है। जिससे लोगों को रोजमर्रा के कार्य करने में परेशानी आ रही है । लोगों को घर के जरूरी कार्य करने के लिए बाहर से पानी लेना पड़ रहा है। जिसके कारण उन्होंने ने नगर कौंसिल सुजानपुर विरोध रोष व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल की ओर से 10 वर्ष पहले यहां पर वाटर सप्लाई स्कीम लगाई गई थी । लेकिन तब से ही इस स्कीम का लोगों को पूरा फायदा नहीं हुआ। क्योंकि जो पानी की टंकी बनाई गई है उसमें पानी स्टोर ही नहीं हुआ। पानी का प्रेशर बहुत कम आता है । उन्होंने कौंसिल प्रशासन से पीने वाले पानी की समस्या का  जल्द हल करने की मांग की है। उन्होंने मांग कि  जो जहां पर पानी की  टैंकी बनाई गई है । उसमें वाटर स्टोर करके सप्लाई दी जाए जिससे लोगों को पूरा पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि वाटर सप्लाई कैलाशपुर घटिया कार्य हुआ है जिसके कारण लोगों को परेशानी जलेनी पड़ रही है उन्होंने कहा कि घटिया कार्य की जांच की जाए उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र लोगो को पानी नहीं मिला तो नगर कौंसिल सुजानपुर दफ्तर के बाहर रोष प्रदर्शन किया जाएगा इससे संबंधित जब नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी बलजीत सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उक्त सप्लाई की मोटर में तकनीकी खराबी के चलते वॉटर सप्लाई प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि  मोटर ठीक  हो गई है कर्मचारी कार्य कर रहे हैं आज ही पानी की  सप्लाई चालू कर दी जायेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं