यूनियन का शिष्टमंडल कार्यकारी अभियंता को मिला
यूनियन का शिष्टमंडल कार्यकारी अभियंता को मिला।
( सुजानपुर : पंकज , अविनाश)
पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन मंडल1, 2 पठानकोट के कार्यकारी अभियंता इंजीनियर महेश कुमार को कर्मचारियों की मांगो को लेकर मिला इस मौके पर शिष्टमंडल प्रधान राजिंदर कुमार, चेयरमैन सतीश शर्मा, महासचिव सुरेश सिंह, अमरजीत सिंह,मोहन सिंह,
सुरेश कुमार, सीनियर असिस्टेंट राजन मणि, सीनियर असिस्टेंट अजय कुमार, सीनियर असिस्टेंट अमृतपाल, सुप्रीटेंडेंट सवरन सिंह आदि थे इस मौके पर युनियन पदाधिकारी की ओर से कार्यकारी अभियंता को फील्ड कर्मचारियों को आ रही समस्या के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि जल योजना पर जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाए जल सप्लाई पर कर्मचारियों की कमी को दूर किया जाए कर्मचारियों की कमी के चलते कार्य प्रभावित हो रहे हैं इस मौके पर कार्यकारी अभियंता
इंजीनियर महेश कुमार ने कहा कि कर्मचारियों के मसले पहल के आधार हल किए जाएंगे जिससे सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के पेंशन केस समय पर ए जी चंडीगढ़ को भेज दिए जाएंगे इसी तरह कर्मचारियों अन्य मांगे तथा आउटसोरस कर्मचारियों रिवाइज डीसी रेट अगस्त महीने वतेन के साथ दिए जाएंगे, रिट पिटीशन 6162 /1995 के पे कमीशन बाकया देने के लिए 10दिन बाद कार्रवाई की जाएगी ,जल योजना पर जरूरी सामान उपलब्ध करा दिया जाएगा तथा कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए उच्च अधिकारियों को लिखकर भेजा जा रहा है, बलवंत सिंह जीपीएफ़ की स्टेटमेंट दो दिन में दी जायेगी जो दर्जाचार कर्मचारियों वदियां बिल की पेमेंट रह गई है उनको वादियां दी जाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं