जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन अंडर 11 एवं अंडर 13 प्रतियोगिता 21 सितंबर से धर्मशाला में
जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन अंडर 11 एवं अंडर 13 प्रतियोगिता 21 सितंबर से धर्मशाला में।
21 सितंबर से दो दिवसीय जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन अंडर 11 एवं अंडर 13 आयु वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि अंडर 11 एवं अंडर 13 आयु वर्ग में लड़कों एवं लड़कियों की एकल एवं युगल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। और इस प्रतियोगिता में अंडर 11 एवं अंडर 13 आयु वर्ग के एकल मुकाबले में पहले चार स्थानों पर रहने वाले खिलाड़ी जिला कांगड़ा से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त युगल मुकाबले में केवल अंडर 13 आयु वर्ग में विजेता एवं उपविजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 18 सितंबर तक है। इस प्रतियोगिता के लिए अंडर 11 आयु वर्ग में जिन खिलाड़ियों का जन्म 1 जनवरी 2014 के बाद हुआ है तथा अंडर 13 आयु वर्ग में जिन खिलाड़ियों का जन्म 1 जनवरी 2012 के बाद हुआ है वह इसमें भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ इसी वर्ष से जिला स्तर पर कैश प्राइज प्रतियोगिताओं का आयोजन हर वर्ग में आयोजित करेगा जो कि हिमाचल प्रदेश का एक लोटा जिला कांगड़ा होगा जो इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाने में आगे आ रहा है। इसके अतिरिक्त जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ नवंबर माह में अंदर 9 आयु वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन भी करेगा जिससे छोटे बच्चों की प्रतिभा तराशने में जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ को मदद मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं