भेजा ज्ञापन सीएम को फतेहपुर के भिन्न -भिन्न हिन्दू संगठनों ने देवभूमि संघर्ष समिति के बैनर तले
शुक्रवार को तहसील फतेहपुर के भिन्न -भिन्न हिन्दू संगठनों ने देवभूमि संघर्ष समिति के बैनर तले तहसीलदार फतेहपुर दीपक शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन भेज प्रदेश में बाहरी लोगों के ठहरने पर अंकुश लगाने को अपील की है ।
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
भिन्न -भिन्न संगठनों के पदाधिकारियों में जितेंद्र पठानिया ,प्रदीप कुमार ,निशा शर्मा ,तरसेम राणा व अन्य ने कहा हाल ही में संजोली में हुई घटना काफी दुःखदाई रही है । कहा उक्त घटना से हमें सीख लेते हुए आगे से ऐसी घटना न घटे इसके लिए एकजुट होना होगा । कहा आज प्रदेश में जगह -जगह अबैध तरीके से मस्जिदें बनाई जा रही है । जोकि कहीं न कहीं आने वाले समय में बड़े खतरे का कारण बन सकती हैं । उन्होंने कहा कि हमें हिमाचल में रहने वाले अल्पसंख्यको से कोई भी आपत्ति नहीं है लेकिन जो बाहर से जमात के लोग आकर इन्हें भड़काते हैं ।
उन पर आपत्ति है ।
कहा आज हर चौराहे पर बाहरी लोगों द्बारा रेहड़ी -फड़ी लगाते हुए जहां हिमाचल बासियों का रोजगार छीन रखा है तो वही क्षेत्र में अशांति जैसा माहौल भी यही लोग पैदा करते हैं ।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन व सरकार से भी अपील की है कि बाहरी लोगों के पहचान पत्र चैक करें ताकि पता चल सके कि वह कहां से व किस मकसद से हिमाचल जैसे शांत प्रदेश में ठहर रहे हैं ।
साथ ही इस दौरान हिमाचल की महिलाओं से भी अपील की गई कि फेरी बालों से किसी भी तरह का सामान न खरीदें कहा वह लोग इतने कम दाम में आपको सामान दे जाते हैं इसका मतलब यह नहीं होता कि वह नुकसान उठा रहे है बल्कि उनकी कुछ और ही मंशा होती है ।
जिसे हम पहचान नही पाए हैं ।
इस मौके पर पंकज शर्मा उर्फ हैप्पी ,लबलू ,सुनील शर्मा ,एसके ,आर डी कालिया ,ओंकार सिंह सहित दर्जनों भिन्न -भिन्न हिन्दू संगठनों के लोग उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं