2 लाख में बनाया 10वीं पास को फर्जी IPS अधिकारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

2 लाख में बनाया 10वीं पास को फर्जी IPS अधिकारी

2 लाख में बनाया 10वीं पास को फर्जी IPS अधिकारी

पुलिस की वर्दी में आईपीएस बनकर वह सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेने घर पहुंचा। 10वीं पास मिथिलेश को देखकर गांव वाले भी हैरान थे, लेकिन कई लोगों को खुशी थी कि उसकी पुलिस में नौकरी लग गई और वह अधिकारी बन गया है। लेकिन शायद उन लोगों को यह पता नहीं था कि आईपीएस की वर्दी पहनकर बाइक से घूमना मिथिलेश के लिए महंगा पड़ेगा।

आपको बता दें यह मामला बिहार से निकल कर सामने आया है यहाँ फर्जी IPS बनकर घूम रहे युवक ने पुलिस को बताया सबकुछ। 2 लाख रुपए देने के बाद उसे खैरा में मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस की वर्दी पहनाकर एक नकली पिस्तौल (जो कि लाइटर निकला) देते हुए उसे आईपीएस अधिकारी बना दिया। गुरुवार को वर्दी पहनने के बाद वह दहेज वाली बाइक से सबसे पहले अपने गांव गया, फिर शुक्रवार को आईपीएस की वर्दी में सिकंदरा चौक पर पहुंचा, तब उसे पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद मिथिलेश ने बताया कि खैरा के मनोज सिंह ने उसे नौकरी देने का कहा था और 2 लाख देने के बाद उसे पुलिस की वर्दी पहना कर भेज दिया।


उसने आगे बताया कि मनोज सिंह ने बाकी 30 हजार रुपए की मांग की थी। पैसे का जुगाड़ नहीं होने पर वह मनोज सिंह से मिलने के लिए खैरा जा रहा था, तब पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फर्जी IPS अधिकारी के रूप में पकड़े गए लखीसराय जिले के हलसी थाना इलाके के गोवर्धनडीह गांव के मिथिलेश कुमार ने बताया कि खैरा इलाके में एक झरने पर नहाते समय उसकी मनोज सिंह से मुलाकात हुई थी, जिसने सरकारी नौकरी लगवाने के लिए 2 लाख 30 हजार रुपए मांगे थे, जिसके लिए उसने मामा से 2 लाख रुपए लिए।

मिथिलेश की मां, पिंकी देवी ने बताया कि गुरुवार को उसका बेटा पुलिस वर्दी में घर आया और उसने बताया कि उसकी नौकरी पुलिस में लग गई है। यह सुनकर उसे खुशी मिली और उसने विश्वास कर लिया कि शायद बेटे की नौकरी लग गई होगी। 2 लाख रुपये देने के मामले में पिंकी देवी ने बताया कि उसका बेटा बता रहा है कि वह अपने मामा से यह पैसा लिया है। बता दें कि पकड़े जाने के बाद सिकंदरा पुलिस इस मामले में मिथिलेश कुमार और मनोज सिंह को अभियुक्त बनाते हुए केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं