पीएम मोदी आज सेमीकॉन इंडिया 2024 के कार्यक्रम में होगें शामिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

पीएम मोदी आज सेमीकॉन इंडिया 2024 के कार्यक्रम में होगें शामिल

नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट मे 11 से 13 सितंबर तक सेमीकॉन इंडिया 2024 का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ग्रेटर नोएडा आएंगे।



पीएम सुबह 10:20 बजे ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे। इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कालिन्दी बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात एम0पी0-03 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा। सेक्टर-37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात डबल सर्विस रोड होकर डीएससी मार्ग से अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

इसके तहत बुधवार को चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक, सेक्टर-15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा । यह यातायात डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा। इसके अलावा डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को रजनीगंधा चौक सेक्टर-16 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात एम0पी0-01 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं