बहन के घर से लौट रहे भाई की सड़क हादसे में हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

बहन के घर से लौट रहे भाई की सड़क हादसे में हुई मौत

अहरौला : राजबहादुर निषाद (40) फूलपुर स्थित अपने बहन के घर से वापस धरौली लौट रहे थे। थाना क्षेत्र के गहजी गांव के पास शाम करीब पांच बजे अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपनी बहन के यहां से बाइक से घर लौट रहा था।



 कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धरौली गांव निवासी राजबहादुर निषाद (40) फूलपुर स्थित अपने बहन के घर से वापस धरौली लौट रहे थे। वह गहजी गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार मौके पर सड़क पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष मनीष पाल मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। दो पुत्र और दो पुत्रियों का पिता था। मृतक पीओपी का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिवार में मातम छाया हुआ

कोई टिप्पणी नहीं