किन्नौर पुलिस ने 2 व्यक्तियों से चरस की बरामद
किन्नौर पुलिस ने 2 व्यक्तियों से चरस की बरामद
शिमला : गायत्री गर्ग
SIT किन्नौर और पुलिस थाना भावनागर के स्टाफ ने गश्त के दौरान 2 व्यक्तियों से 23 ग्राम और 32 ग्राम चरस बरामद की है। दोनों व्यक्ति यांगपा-II के निवासी हैं। उनके खिलाफ पुलिस थाना भावनागर में एफआईआर नंबर 52/24 और 53/24, धारा 20 ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं