दो गाड़ियों की टक्कर में युवक की हुई मौत, 3 घायल
नारनौल : पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोजिंदा गांव में दो गाड़ियों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं अन्य युवक घायल हो गए। दूसरी गाड़ी चालक घटना को अंजाम देकर बहरोड की तरफ भगा ले गया।
पुलिस को दी शिकायत में कोजिंदा निवासी किरोडी मल ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढे 6 बजे उसका बेटा धर्मेंद्र, कोजिंदा निवासी विक्रम, भूषण कलां निवासी विकास और आलोक ब्रेजा गाड़ी से मंढाणा से कोजिंदा की तरफ जा रहे थे। अचानक कोजिंदा गांव की पानी आपूर्ति पंप के पास तेज गति से गाड़ी आई और उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी और हादसे के बाद गाड़ी चालक बहरोड की तरफ भाग गया। ब्रेजा गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से टकरा गई। जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार उसके बेटे धर्मेंद्र और उसके साथियों को काफी चोट लगी। पुलिस और एंबुलेंस को घटना के बारे में अवगत करवाया गया।
मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं