संन्यास के बाद जमकर गरजा शिखर धवन का बल्ला, तूफानी प्रदर्शन करके दिखाया - Smachar

Header Ads

Breaking News

संन्यास के बाद जमकर गरजा शिखर धवन का बल्ला, तूफानी प्रदर्शन करके दिखाया

नई दिल्ली : हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला इन दिनों जमकर गरज रहा है। उन्होंने मैदान पर वापसी करते हुए लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच में तूफानी प्रदर्शन करके दिखाया है।



गुजरात ग्रेट्स की कप्तानी करते हुए 37 गेंदों में ही उन्होंने फिफ्टी ठोक दी। उन्होंने सदर्न सुपर स्टार्स के गेंदबाजों को जमकर धोया। विस्फोटक बल्लेबाज कहे जाने वाले शिखर धवन ने अपनी पारी में 3 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 108.33 का रहा। शिखर धवन ने 48 गेंदों में 52 रन बनाए।

हालांकि धवन के दमदार प्रदर्शन के बाद भी टीम को हार मिली। मुकाबले में सदर्न सुपर स्टार्स ने गुजरात ग्रेट्स को 26 रनों से हराया।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सदर्न सुपर स्टार्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए। उसके लिए चतुरंगा डी सिल्वा ने नाबाद 53 रन बनाए, जवाब में गुजरात ग्रेट्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन बना सकी।

दूसरी ओर पवन नेगी ने 3 विकेट लेने का काम किया।गौरतलब हो कि शिखर धवन ने पिछले महीने ही क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने टीम इंडिया के लिए लंबे वक्त तक जलवा दिखाया। पिछले कुछ समय से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे ।उनकी वापसी की संभावनाएं नहीं थी और इसलिए संन्यास का ऐलान करने का काम किया।

उन्हें चतुरंगा डी सिल्वा ने सुरंगा लकमल के हाथों कैच आउट करा दिया। इससे पहले रविवार को खेले गए लीग के अपने पहले मैच में शिखर धवन ने 20 गेंदों में 21 रन बनाए थे।उन्होंने दूसरे मैच में धमाकेदार वापसी की ।

कोई टिप्पणी नहीं